देश की राजधानी दिल्ली में निज़ामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी ज़मात के मरकज में कोरोना वायरस के संक्रमण से अफरातफरी मच गई है. यहां शामिल हुए करीब 24 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए हैं, जो चिंता बढ़ाने वाला आंकड़ा है. सत्येंद्र जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में 1500 से 1700 के करीब लोग शामिल हुए थे, जिनमें से 1073 को निकाला जा चुका है. अभी तक 334 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि 700 लोगों को क्वारनटीन में रहने को कहा गया है.बता दें कि राजधानी में हुए इस कार्यक्रम में देश के कई राज्यों के लोग शामिल हुए थे, जो वापस अपने-अपने क्षेत्र में चले गए हैं. ऐसे में देश में अब कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बना हुआ है, जो कि एक बड़ी लापरवाही है.
As many as 24 people who were at a markaz in Nizamuddin area of Delhi have the coronavirus, the health minister said Tuesday.Six people who attended the congregation have died in Telangana. health minister Satyendar Jain said the goverment was unsure of exactly how many people were at the markaz building but pegged the estimate at 1,500-1,700. He said 1,033 people had been evacuated, 334 hospitalised and 700 sent to quarantine centres.