scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: देशभर में कोरोना का कहर जारी, अब तक 10 लोगों की मौत

नॉनस्टॉप 100: देशभर में कोरोना का कहर जारी, अब तक 10 लोगों की मौत

देश में लगातार बढ़ रही है कोरोना के मरीजों की संख्या, अब तक करीब 500 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. कोरोना से अब तक 10 लोग जान गंवा चुके हैं. हिमाचल के कांगड़ा में एक शख्स की गई जान. देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं, अब तक 97 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव. लॉकडाउन में लोगों की लापरवाही के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बड़ा फैसला- पूरे राज्य में लागू किया कर्फ्यू. पंजाब सरकार ने भी लागू किया कर्फ्यू, चंडीगढ़ में भी लोगों की आवाजाही पर पाबंदी. नॉनस्टॉप 100 में देखें ताजा खबरें.

India reported three more coronavirus deaths on Sunday, taking the death toll to 10 in the country. The total number of active COVID-19 cases across India rose to over 499 so far. A total of 30 states and Union Territories have imposed complete lockdown, covering a total of 548 districts in the country, to check the spread of coronavirus, the government said on Monday. Watch the top headlines in Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement