scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने केजरीवाल के फरमान को किया अनसुना

नॉनस्टॉप 100: शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने केजरीवाल के फरमान को किया अनसुना

कोरोना के खतरे के बीच सोमवार को दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों को हटाने पहुंची पुलिस. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में हुई बहस. शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों ने 100 चौकियों पर धरने की तैयारी की, हर चौकी की दूरी 2 मीटर रखी जाएगी. एक चौकी पर सिर्फ दो महिलाएं देंगी धरना. कोरोना पर सीएम केजरीवाल के फरमान को शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने किया अनसुना, कहा- नहीं मानते केजरीवाल का आदेश, वो आम आदमी नहीं मिनी बीजेपी हैं. सोमवार को सीएम केजरीवाल ने कोरोना के खतरे को देखते हुए दिल्ली में 1 जगह पर 50 से ज्यादा लोगों के ना जुटने का दिया था निर्देश. नॉनस्टॉप 100 में देखें ताजा खबरें.

Anti-CAA protests continue in Shaheen Bagh despite CM Kejriwal directions to avoid gathering of 50 people amid coronavirus scare in the country. On Tuesday, Delhi Police went to Shaheen Bagh and asked protesters to abandon the site due to coronavirus scare but in vain. Watch the top headlines in Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement