scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में भी तेजी से पैर पसार रहा कोरोना! 1000 से ज्यादा केस

दिल्ली में भी तेजी से पैर पसार रहा कोरोना! 1000 से ज्यादा केस

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या हजार के पार पहुंच गई है. 166 नए केस समाने आने के बाद आंकड़ा हजार के पार पहुंच गया. दिल्ली में रविवार को कोरोना से 5 मौत हुई. बता दें मरकज से जुड़े 712 लोग कोरोना संक्रमित है. वहीं दिल्ली में सील इलाकों की संख्या बढ़ गई है. एक ही घर से 7 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद देवली इलाका सील कर दिया गया है. वहीं दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती बुलंदशहर के एक डॉक्टर की कोरोना से मौत हो गई. पत्नी और बेटे सहित क्लीनिक के स्टाफ की जांच करवाई जा रही है. वहीं दिल्ली का त्रिलोकपुरी इलाका भी सील कर दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद बुजुर्ग के पूरे परिवार को जांच के लिये ले जाया गया. देखें नॉनस्टॉप 100.

The total number of coronavirus cases in the national capital on Friday mounted to 1069, with 166 fresh cases and five deaths being reported in a day, according to the Delhi government authorities. Of the total cases, 712 are those who have been brought to hospitals through special operations. Watch video.

Advertisement
Advertisement