scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: देशभर में कोरोना का कहर जारी, अब तक 7 लोगों की मौत

नॉनस्टॉप 100: देशभर में कोरोना का कहर जारी, अब तक 7 लोगों की मौत

देश में बढ़ता जा रहा है कोरोना वायरस का कहर. देशभर में कोरोना से अब तक 7 लोगों की हो चुकी है मौत. देश में कोरोना ने 350 से ज्यादा लोग हैं प्रभावित, कुल 23 राज्यों में कोरोना ने पसारे पैर. महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर, अब तक कुल 74 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 2 लोगों की मौत हो चुकी है. केरल में भी कोरोना पीड़ितों की बढ़ी संख्या, अब तक 67 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. यूपी में भी कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, 29 लोग कोरोना से प्रभावित पाए गए हैं. नोएडा में 8 लोग कोरोना पीड़ित पाए गए. कोरोना की वजह से देश के 22 राज्यों के 75 जिले में लॉकडाउन. नॉनस्टॉप 100 में देखें ताजा खबरें.

India reported three more coronavirus deaths on Sunday, taking the death toll to 7 even as the railways announced suspension of all its passenger services from March 22 midnight to March 31 midnight to stop the spread of the fast-spreading virus. Over 350 positive cases have been reported in India so far. Watch the top headlines in Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement