scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली के 4 लाख जरूरतमंदों को खिलाएंगे खाना: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के 4 लाख जरूरतमंदों को खिलाएंगे खाना: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर दिल्ली में 100 से ज्यादा केस आते हैं तो उसके लिए नए अस्पताल तैयार कर रहे हैं. भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि दूसरे जिन राज्यों के जो लोग भी दिल्ली में रह रहे हैं, उनका पूरा ध्यान रखा जाएगा. वे भी हमारे ही लोग हैं. केजरीवाल ने साथ में यह भी कहा कि अब तक हम 224 रैन बसेरों में 20,000 लोगों को खाना खिला रहे थे. आज से हम 325 स्कूलों के अंदर लंच और डिनर दोनों देंगे और रैन बसेरों में भी खाना बढ़ाएंगे. आज से हम 2 लाख लोगों को खाना खिलाएंगे और कल से हम 4 लाख लोगों को खाना खिलाएंगे. देखें 100 खबरें नॉनस्टॉप 100 पर

As the total number of coronavirus cases in the national capital had surged, Delhi chief minister Arvind Kejriwal scaled up efforts to fight against COVID-19 pandemic. Delhi government was fully prepared to deal with coronavirus crisis, Kejriwal asserted today. Delhi CM said, We are removing the shortcomings and making preparations to deal with a situation of up to 1,000 coronavirus cases per day.

Advertisement
Advertisement