scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: 24 घंटे में 9,985 नए मरीज, 2 लाख 76 हजार के पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा

नॉनस्टॉप: 24 घंटे में 9,985 नए मरीज, 2 लाख 76 हजार के पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा

देश में कोरोना की रफ्तार नहीं थम रही है. 24 घंटे में 9 हजार 985 नए मरीज सामने आए जिसके बाद 2 लाख 76 हजार के पार पहुंचा कुल आंकड़ा पहुंच गया. पिछले 24 घंटे में 279 लोगों की जान गई है. देश में कोरोना से अब तक 7 हजार 745 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली में कोरोना के मामले 32,800 के पार. अबतक 984 मरीजों की मौत हो गई है. दिल्ली में 10 से 12 दिनों में और 30 हजार मरीज जुड़ सकते हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने इस बात का दावा किया है. देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि पता नहीं कब खत्म होगा कोरोना, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क ही वायरस का वैक्सीन है. देखिए नॉनस्टॉप 100.

The number of people who have tested positive for Covid-19 in India has crossed 2.66 lakh and the country is already among the top five nations with the highest caseload, besides being the biggest epicenter of Covid-19 cases in Asia. However, despite all this, the central government continues to maintain that community transmission has yet not taken place in India. Watch Non Stop 100.

Advertisement
Advertisement