scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: देश में कोरोना से 24 घंटे में 613 लोगों की मौत, 24 हजार से अधिक नए केस

नॉनस्टॉप: देश में कोरोना से 24 घंटे में 613 लोगों की मौत, 24 हजार से अधिक नए केस

देश में कोरोना का संकट लगातार गहराता जा रहा है. कोरोना का संक्रमण अब देश में और तेजी से फैल रहा है. कोरोना के मामले में अब तक सबसे बड़ा उछाल दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंट में कोरोना के 24 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं और 613 से अधिक लोगों की जान चली गई है. देश में अब तक 19 हजार 200 से ज्यादा लोगों की कोरोना की वजह से जान चली गई है. देश में कोरोना से 4 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 6 लाख 73 हजार के पार पहुंच गया है. देखिए नॉनस्टॉप 100 में आज दिन भर की प्रमुख खबरें.

The COVID-19 crisis in India is worsening with each day passing. In the biggest single-day spike, the country has recorded more than 24 thousand cases in the last 24 hours, crossing the 6 lakh mark 73 thousand mark with 613 deaths. More than 4 lakhs people have been recovered from COVID-19 in India. Watch the Nonstop 100 to know more.

Advertisement
Advertisement