कोरोना वायरस के कारण घरों में कैद दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि दिल्ली में कोरोना के केस कम हे रहे हैं. इसके साथ ही पांच डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है, जो कोरोना को लेकर प्लान करेगी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर कोरोना के 100 मामले रोज आएं तो हमारे पास मौजूदा तैयारी पूरी है. देखिए नॉनस्टॉप 100.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal in his press conference on Friday said that his team of doctors has formulated a full-fledged plan to deal with a rise in the number of Covid-19 cases in Delhi. We are ready to fight any situation, said the Delhi CM. Watch NonStop 100.