scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: पंजाब में पुलिसकर्मियों पर निहंग सिखों ने तलवार से किया हमला

नॉनस्टॉप: पंजाब में पुलिसकर्मियों पर निहंग सिखों ने तलवार से किया हमला

पंजाब में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण लॉकडाउन लागु है. लेकिन रविवार को पंजाब के पटियाला में सब्जी मंडी जाने से रोके जाने पर कुछ निहंग सिखों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. निहंग सिखों ने तलवार से एक पुलिसकर्मी का हाथ काट डाला. बाद में गुरुद्वारे में जाकर आरोपी छुप गया. आईजी पटियाला जोन जतिंदर सिंह औलख के नेतृत्व में फिर निहंग सिखों को पकड़ने का ऑपरेशन बनाया गया और फिर 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. हमले में घायल सहायक उप निरीक्षक हरदीप सिंह का चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज हो रहा है.

To contain the spread of Coronavirus, Punjab is under lockdown. Today in Patiala, a group of Nihang Sikhs allegedly attacked policemen. In the attack by Nihang Sikhs, a policeman hand was chopped off by sword and others were injured. They were asked to show curfew pass, but they restrain and crashed their vehicle at the barricade. Watch nonstop 100.

Advertisement
Advertisement