भारत में कोरोना वायरस से पॉजिटिव लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है. फ्रांस से लौटे शख्स में कोरोना की पुष्टि की गई है. फिलहाल पूरी कॉलोनी को सील कर दिया गया है. यूपी में अब तक 20 से ज्यादा मामले सामने आ चुके है. जानकारी के अनुसार, नोएडा के सेक्टर 74 में कोरोना से संक्रमित एक शख्स सामने आया है. पीड़ित शख्स हाल ही में फ्रांस से लौटा है. प्रशासन को जानकारी मिलते ही तत्काल पूरी सोसायटी को सील कर दिया गया है और संक्रमित शख्स को हिरासत में ले लिया गया है. देखिए 100 खबरें नॉनस्टॉप 100 पर.
One more person has tested positive for the novel coronavirus in Noida, taking the number of COVID-19 cases to five here, district officials said on Saturday. The person stays in Supertech Capetown in Sector 74 and the district administration has announced a lock down of the residential society, which has thousands of residents, from 10 am Saturday till 7 am on Monday for sanitization, the officials said.