scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: येस बैंक के संस्थापक पर 500 करोड़ की हेराफेरी का आरोप!

नॉनस्टॉप 100: येस बैंक के संस्थापक पर 500 करोड़ की हेराफेरी का आरोप!

येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है. 20 घंटे की लगातार पूछताछ के बाद ईडी ने राणा कपूर के खिलाफ कार्रवाई की. पूछताछ में ईडी ने राणा कपूर से यस बैंक के लेन-देन पर कई सवाल भी पूछे. जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम ने राणा कपूर की तीन बेटियों से भी पूछताछ की है. पूर्व सीइओ पर आरोप लगा है कि उन्होंने निजी रिश्तों को ध्यान में रखकर लोन बांटे है. राणा कपूर पर 5 हजार करोड़ की हेराफेरी का भी आरोप है. देखें नॉनस्टॉप 100.

The Enforcement Directorate arrested Yes Bank founder Rana Kapoor under money laundering charges here in the early hours of Sunday, officials said. The banker was held under the provision of the Prevention of Money Laundering Act around 3 am as he was allegedly not cooperating in the probe, they said.

Advertisement
Advertisement