scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: CRPF गाड़ी पर बड़ा धमाका

नॉनस्टॉप 100: CRPF गाड़ी पर बड़ा धमाका

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है. पुलवामा में अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने हमला किया. इस दौरान आईईडी धमाका हुआ. इस धमाके में 12 से अधिक सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

The terrorists of Jaish-e-Mohmmad group have once again targeted the army personals in the valley. In Goripora area of Awantipora CRPF troop was attacked through IED blast followed by gunshots. More than 12 army men are injured in the attack.

Advertisement
Advertisement