गुरमीत के बाद आज स्वयंभू संत रामपाल का नंबर है. हिसार कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. हिसार जेल में बंद रामपाल पर सरकारी काम में बाधा डालने, लोगों को बंधक बनाने के साथ देशद्रोह का केस दर्ज है. वहीं बलात्कार पर 20 साल की सजा पाने वाले गुरमीत राम रहीम की जेल में मुश्किल से कटी पहली रात. आधी रोटी सब्जी खाकर राम रहीम पूरी रात भटकता रहा और उसे नींद नहीं आई.