ईद से ठीक पहले आतंकियों का खूनी खेल, पुंछ से अगवा किए सेना के जवान औरंगजेब की हत्या की. ईद पर छुट्टी मनाने घर आए औरंगजेब को कल दोपहर आतंकियों ने किया था अगवा, देर रात गोलियों से किया छलनी. औरंगजेब की मौत पर घर में पसरा मातम. आतंकियों को लेकर गांव वालों में गुस्सा. अगवा के वक्त बहन ने की थी भाई को छोड़ने की अपील. आतंकियों ने नहीं किया रहम.