दिल्ली सरकार की आठ दिनों की भूख हड़ताल में अब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की बिगड़ी सेहत ... एलजेपी अस्पताल में कराए गए भर्ती. आम आदमी पार्टी के मुताबिक सिसोदिया के शरीर में बढ़ गया है कीटोन का स्तर. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की सेहत में सुधार, बेमियादी अनशन के छठे दिन तबीयत बिगड़ने पर एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती. पिछले आठ दिनों से एलजी हाउस में धरने पर बैठे हैं सीएम अरविंद केजरीवाल, अभी भी धरना जारी .