दिल्ली के होटल हयात में पिस्टल लहराने वाले आशीष पांडे पर पुलिस ने ऑर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया केस,लखनऊ में आशीष के घर पहुंची पुलिस, दिल्ली में हयात रीजेंसी होटल से सामने आई थी गुंडागर्दी की तस्वीर...रिवाल्वर लहराते दिखा आशीष, पीड़ित को दी गोली मारने की धमकी. आशीष पांडे की तलाश में जुटी पुलिस ने एयरपोर्ट पर भी बढ़ाई निगरानी.
Lucknow police arrives at residence of Ashish Pandey who brandished a gun outside Delhi hotel.