दिल्ली समेत NCR में मूसलाधार बारिश से मुसीबत ... गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर दिखा समंदर जैसा मंजर. राजनगर एलिवेटेड रोड पर जलभराव से वाहन चालकों को दिक्कत, बारिश का पानी डिवाइडर से ओवरफ्लो होने की आई नौबत. गाजियाबाद के वसुंधरा में सोसाइटी के पास हुआ भारी गड्ढा ... वार्तालोक कॉलोनी के करीब हुए गड्ढे से दहशत में लोग, एक टावर को खाली करने का आदेश. दिल्ली से सटे साहिबाबाद इलाके में भारी बारिश के बाद गिरा बिल्डिंग का हिस्सा, कोई जख्मी नहीं.