scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, गर्मी से लोगों को राहत

नॉनस्टॉप 100: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, गर्मी से लोगों को राहत

दिल्ली एनसीआर में दोपहर बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. पिछले कुछ दिनों से गर्मी और उमस की वजह से लोग बेहाल थे. बारिश की वजह से लोगों ने राहत की सांस ली है. बारिश की वजह से तामपान में भी गिरावट आई है. पारा 35 डिग्री से गिरकर 30 डिग्री तक पहुंच गया है. इससे पहले आसमान में बादल घिरने के बावजूद बारिश नहीं होती थी. मौसम विभाग ने इसकी वजह हवा का दिशा बदलना बताया था. अब इसमें बदलाव हुआ तो दिल्ली समेत एनसीआर में बादल बरस गए. मौसम विभाग का कहना है कि अब दिल्ली में मानसून अपने अंतिम चरण में है, इसलिए अगले करीब एक सप्ताह के दौरान हल्की बारिश का ही अनुमान है. अन्य खबरों के लिए नॉनस्टॉप 100 देखिए.

Heavy rains lashed parts of Delhi NCR bringing respite from scorching heat. For the last few days, people were suffering due to hot weather and humidity. Rains bring respite from hot and humid climate. The Meteorological Department said that now monsoon is in final phase in Delhi, so light rains are expected this week. Watch Delhi Nonstop 100 for the top headlines that you might have missed.

Advertisement
Advertisement