दिल्ली के कई इलाके में जलभराव की आई मुसीबत, सीलमपुर में मेट्रो स्टेशन के पास भारी जलभराव. मूसलाधार बारिश से गाजियाबाद का बुरा हाल, कुछ इलाके में जलभराव से वाहनों की छत तक पहुंचा पानी, NH-24 पर लगा जाम. गाजियाबाद के इंदिरापुरम में भारी बारिश से मुसीबत, कई जगहों पर सड़क पर जलभराव से जुझे यात्री. कहीं बारिश बनी मुसीबत तो कहीं पर लोगों ने उठाया लुत्फ ... ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सोसाइटी के लोगों ने बारिश के बीच खेला वॉलीबॉल.