निजामुद्दीन कांड पर हुई किरकिरी के बाद दिल्ली पुलिस ने मजनू का टीला गुरुद्वारा में फंसे 200 लोगों को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दिल्ली के मजनू के टीला में 200 सिख समुदाय के लोग फंसे हैं, इसमें कई विदेशी भी शामिल हैं. यहां फंसे लोगों को बसों में भरकर नेहरू विहार के एक स्कूल में शिफ्ट किया जा रहा है. इसी स्कूल में क्वारनटीन सेंटर बनाया गया है. नॉनस्टॉप 100 में देखें अन्य बड़ी खबरें.
Delhi and Punjab authorities on Wednesday evacuated over 200 people, mostly Sikhs, who were stranded at a gurdwara in Majnu Ka Tilla area in Delhi during lockdown.They will be quarantined in a Nehru Vihar school.The operation was conducted close on the heels of the discovery of a cluster of coronavirus cases linked to a religious congregation at a Nizamuddin markaz. In nonstop 100 watch all the latest updates.