scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: दिल्ली में PFI का एक सदस्य पकड़ा गया

नॉनस्टॉप 100: दिल्ली में PFI का एक सदस्य पकड़ा गया

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने त्रिलोकपुरी से PFI के एक सदस्य को किया गिरफ्तार, कल रात से पूछताछ जारी गिरफ्तार शख्स का नाम है दानिश अली, एक दिन पहले गिरफ्तार दंपति से अभी तक किसी संपर्क के सबूत नहीं. दिल्ली से इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रोविंस के 2 संदिग्ध गिरफ्तार. सूत्रो के मुताबिक आत्मघाती हमले की थी साजिश. दोनों संदिग्धों को 17 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया. दिल्ली में CAA के खिलाफ लोगों को भड़काने में भी दोनों का हाथ. सामी और हिना सोशल मीडिया के जरिए लोगों को सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन में जोड़ते थे.. छापेमारी में घर से देश के खिलाफ हेटफुल लिटरेचर बरामद.

In a big development, the Delhi police on Monday reportedly detained a PFI member under the ISIS module probe, a day after detaining two ISIS terror suspects. According to sources, while the two ISIS suspects were being interrogated, they revealed a few names. One of them was a PFI member, identified as Danish from Trilok Puri area.

Advertisement
Advertisement