दिल्ली के मुखर्जी नगर में ऑटो ड्राइवर के साथ झड़प को लेकर हंगामा जारी है. इसको लेकर बीती रात फिर से थाने का घेराव किया गया. सिख समुदाय ने पुलिस की तरफ से समझाने के बाद भी सड़क पर लंगर लगाया. पुलिस के खिलाफ लगातार नारेबाजी हुई और कई बार झड़प होने जैसे हालात भी पैदा हुए. 16 जून की हुई वारदात से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सरबजीत पुलिस वाले पर तलवार चलाता दिख रहा है. वहीं, दिल्ली के कल्याणपुरी में ऑटो ड्राइवर और उसके साथी पर युवती से बदसलूकी का आरोप, चिल्लाने पर भाग गए आरोपी.
Ruckus in Mukherjee Nagar of Delhi is continued for a clash with auto driver. Protest was seen in police station because of the situation last night. Slogan against police was going on. Sikh community arranged Langar on the road even after police requested them not do such.