scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: दिल्ली हिंसा में अब तक 41 की मौत, 123 FIR दर्ज

नॉनस्टॉप 100: दिल्ली हिंसा में अब तक 41 की मौत, 123 FIR दर्ज

दिल्ली हिंसा में हर दिन बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा, 41 तक पहुंची मरने वालों की संख्या. दिल्ली हिंसा में अब तक पुलिस ने दर्ज किए 123 FIR, कुल 630 लोग गिरफ्तार और हिरासत में लिए गए. प्रभावित इलाकों में ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल कर रही है पुलिस. छतों पर रखे पत्थर, एसिड और पेट्रोल बम की तलाश. शांति बहाली के लिए रात भर गश्त पर रहे पैरा मिलिट्री फ़ोर्स के जवान, चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही नजर. FIR के 36 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है ताहिर हुसैन. सबूत खंगालने में जुटी फोरेंसिक टीम. AAP से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन के घर पहुंची SIT की टीम. दंगों की साजिश के सबूत ढूंढने की कोशिश. नॉनस्टॉप 100 में देखें ताजा खबरें.

At least 41 people have died while around 200 people have been injured in the violence-affected northeast Delhi over the past few days. 123 FIRs have been registered and 630 people have been detained in this connection. Drone cameras are being used to monitor the situation and keep a strong vigil in violence-affected areas of northeast Delhi. Watch the top headlines that you might have missed.

Advertisement
Advertisement