नोटबंदी के एक साल में जनता को कितना नफा...कितना नुकसान...आजतक के मंच पर आमने सामने सरकार के मंत्री और विपक्ष के नेता. नोटबंदी की हिमायत करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल का दावा, कामगारों को मिला फायदा, टैक्स देने वालों की तादाद बढ़ी. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने नोटबंदी को बताया फेल, कहा, मारी गई मछलियां और बच गए काले धन वाले मगरमच्छ.