दिल्ली में सोमवार को डॉक्टरों ने हड़ताल रहेगी. सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर 24 घंटे की हड़ताल पर रहेंगे. हालांकि इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल बुलाई है. दिल्ली में सोमवार को करीब 80 फीसदी ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी. आईटीओ के आईएमए दफ्तर में सुबह 10: 00 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक डॉक्टरों धरना देंगे. एम्स और सफदरजंग के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन को भी हड़ताल में शामिल होने की अपील की गई है.
Doctors will on strike in Delhi on Monday. All government and private doctors will be on strike for 24 hours. Indian Medical Association have called this strike to raise the issue of safety of doctors more strongly. Around 80 percent OPD services will be closed tomorrow.