संसद में उठा ट्रंप के कश्मीर पर दिए बयान का मुद्दा, दोनों सदनों में जबरदस्त बवाल. राज्यसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया कांग्रेस के सवालों का जवाब, पीएम मोदी कभी कश्मीर पर ट्रंप से मध्यस्था को नहीं कहा. विदेश मंत्री ने कहा- कश्मीर को लेकर नहीं है कोई कंफ्यूजन, पाकिस्तान को आतंकवाद पर लगानी होगी लगाम, तभी होगी बात. विदेश मंत्री के जवाब पर राज्यसभा में हुआ हंगामा, विपक्ष पीएम मोदी से जवाब पर अड़ा.
Opposition protested and demanded a clarification from the government on American president Donald Trumps Kashmir statement. External Affairs Minister S Jaishanakar reiterated India's stand that Kashmir is a bilateral issue.