जम्मू-कश्मीर पुलिस ने की DSP देविंदर सिंह की बर्खास्तगी की सिफारिश. पुलिस मेडल लिए जाएंगे वापस. जम्मू-कश्मीर में डीएसपी देविंदर सिंह गिरफ्तारी से आतंकियों के पंजाब कनेक्शन का खुलासा. घाटी से पंजाब में घुसपैठ की कोशिश. नजरबंदी के बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को किया जाएगा शिफ्ट. अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार मोदी सरकार के मंत्रियों का कश्मीर दौरा. 18 से 25 जनवरी तक जाएंगे 36 मंत्री. केंद्रीय मंत्री सरकारी योजनाओं को लेकर करेंगे लोगों को जागरुक. जनता को बताएंगे 370 हटाने के फायदे.
Jammu and Kashmir DSP Devinder Singh, who was arrested on January 11 with two Hizbul Mujahideen terrorists, was dismissed from service on Wednesday. Singh was arrested by Jammu and Kashmir police during an operation in Sopian when he was going towards Jammu with top Hizbul Mujahideen terrorists Naveed Babu and Asif Ahmad. odi government ministers will visit Kashmir for the first time after Article 370 is removed.