आज मुंबई में बगैर समन के ही ED दफ्तर में पेशी पर अड़े एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, प्रवर्तन निदेशालय ने ई-मेल भेजकर दफ्तर नहीं आने को कहा. बम स्क्वॉयड और डॉग स्क्वॉयड की ED दफ्तर में जांच, ड्रोन से भी रखी जा रही नजर, धारा 144 लगाई गई. पवार के समर्थन में कई जगहों पर प्रदर्श, सतारा में समर्थकों ने किया बंद. शरद पवार की ED में हाजिरी से पहले पार्टी कार्यकर्ता उनके घर और पार्टी दफ्तर पहुंचे, समर्थन में की नारेबाजी.