उत्तर प्रदेश में धर्म कार्ड खेलने को लेकर चुनाव आयोग हुआ सख्त. चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती को उनके भाषण पर नोटिस थमाते हुए 24 घंटे में जवाब मांगा है. चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भाषण के दौरान अली-बजरंग बली को लेकर दिए गए बयान पर और मायावती को मुस्लिम मतदाताओं से की गई अपील को लेकर नोटिस थमाया है. नमो टीवी पर भारतीय जनता पार्टी(BJP) को भी चुनाव आयोग से फटकार, बिना अनुमति का कंटेंट हटाने के दिए निर्देश. देखें अब तक की बड़ी खबरें.
Election Commission on Thursday isuued notices to Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath and BSP supremo Mayawati over their respective remarks made during campaign speeches in the state. It is to be mentioned, while Yogi in a Meerut rally used Ali Bajrangbali remark, BSP Supremo appealed Muslim voters in a Deoband rally to not allow the division of their votes. Also, Election Commission directed NaMo Tv to not air any political content without certification. Watch the top headlines here.