अब तक बिहार में चमकी बुखार से 147 बच्चों की जान जा चुकी है, SKMCH अस्पताल में 129 बच्चों ने दम तोड़ा . मुजफ्फरपुर में SKMCH अस्पताल में तैनात डॉक्टर भीमसेन कुमार सस्पेंड हुए, इनके उपर बच्चों के इलाज में लापरवाही का आरोप है. आज मुजफ्फरपुर पहुंचे लोगों ने विरोध किया. अस्पताल में सियासी हलचल से डॉक्टरों को इलाज करने में दिक्कत हो रही है.
The death rate due to Acute Encephalitis Syndrome (AES) in Muzaffarpur has touched 147, 129 children have died in SKMCH hospital. A doctor posted in SKMCH Hospital in Muzaffarpur, Bhimsen Kumar has suspended due to negligence in the treatment of children. People reached Muzaffarpur to hold protest against improper treatment from doctors in the hospital.