तीन 20-20 मैचों की सीरीज़ में भारत ने गंवाया दूसरा मैच, इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता कार्डिफ का मुकाबला. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को दी 149 रनों की चुनौती, दो गेंद रहते इंग्लैंड ने हासिल किया लक्ष्य. इंग्लैंड की जीत में एलेक्स हेल्स ने दिया नाबाद 58 रन का योगदान, बेयरस्टो ने 28 रनों की अहम पारी खेली. देखें- 'नॉनस्टॉप 100' का ये वीडियो.