यूपी में मुआवजे को लेकर किसानों का संघर्ष भयानक शक्ल ले रहा है. कल यानि शनिवार को यूपी पुलिस और किसानों में तीखी भिड़ंत हुई थी. कल पुलिस ने किसानों पर अंधाधुंध लाठियां चलाई थीं. आज किसानों ने बिजली के सब स्टेशन में आग लगाकर अपना आक्रोश दिखाया. आगजनी की इस घटना के वक्त पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद थे. लेकिन किसानों का गुस्सा इतना तीखा था कि वो चाहकर भी कुछ ना कर सके. नॉनस्टॉप 100 में देखें ताजा खबरें.
Farmers ongoing protest for compensation in Trans Ganga City Scheme turned violent on Sunday. Pipes, kept in front of power sub station in Unnao, were allegedly set ablaze by farmers. Heavy police force have been deployed in the area since Saturday. Farmers alleged that they have not been properly compensated for their lands that were acquired for Trans Ganga City project of UP State Industrial Development. Watch Nonstop 100 for the top headlines.