दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग से अब तक कई महिलाओं समेत 17 लोगों की मौत, 3 फैक्ट्रियां जलकर स्वाहा. अवैध पटाखा फैक्ट्री से आग लगने की हुई शुरुआत, बाद में रबर फैक्ट्री ने भी पकड़ी आग, अभी तक हादसे की वजह नामालूम. पुलिस और करीब एक दर्जन दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर किया आग पर काबू, झुलसे हुए लोगों को पहुंचाया गया अस्पताल. फैक्ट्री मालिक मनोज जैन गिरफ्तार, पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल, फैक्ट्री के पास नहीं था फायर का लाइसेंस. देखें- 'नॉनस्टॉप 100' का ये पूरा वीडियो.