दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के लस्सीपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर चल रहा है. इसमें लश्कर के चार आतंकी मारे गए हैं. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 44 आरआर बटालियन, सेना और एसओजी ने आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चला रखा है. सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी चल रही है. देखें अब तक की बड़ी खबरें.
Four terrorists of Pakistan based terror group Lashkar e Taiba (LeT) were killed in an encounter in Lassipora area of Pulwama district in Jammu and Kashmir on Monday morning. The bodies of the terrorists are yet not identified. The search operation by the security forces is underway to nab any remaining terrorist in the area. The surrounding area has been cordoned off. Watch this video for the top headlines.