scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: भिवंडी में सिर्फ 17 सेकेंड में धराशाई हुई 4 मंजिला इमारत, 1 की मौत

नॉनस्टॉप 100: भिवंडी में सिर्फ 17 सेकेंड में धराशाई हुई 4 मंजिला इमारत, 1 की मौत

महाराष्ट्र के भिवंडी में ढही 4 मंजिला इमारत. ताश के पत्तों की तरह  महज 17 सेकेंड में भरभराकर जमीन पर आ गई बहुमंजिला इमारत. भिवंडी में बचाव कार्य शुरू हो गया है. इस हादसे में एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई है, जबकि कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. अब तक 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. घायलों को पास के IGM अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य खबरों में, अनुच्छेद 370 हटने के बाद राहुल गांधी आज जम्मू कश्मीर का करेंगे दौरा,  11 विपक्षी नेताओं के साथ हालात का जायजा लेने जाएंगे. पेरिस से संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे पीएम मोदी. आज UAE के 'जायद' अवार्ड से किए जाएंगे सम्मानित. नॉनस्टॉप 100 में देखें अब तक की ताजा खबरें.

A four storey building collapsed in Shanti Nagar area of Bhiwandi on late Friday night. A 28 year old man died after being trapped under the debris and several other were rescued. Rescue operations underway. In other news, a delegation of opposition leaders, including Congress leader Rahul Gandhi, will visit Srinagar on Saturday to meet the people of Jammu and Kashmir after removal of Article 370. PM Narendra Modi in UAE today. He will receive the Order of Zayed, the highest civilian decoration conferred by the UAE government. Watch the top headlines in Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement