बिहार के चर्चित आदित्य सचदेवा हत्याकांड में फैसला, जेडीयू की निलंबित नेता मनोरमा देवा का बेटा रॉकी यादव दोषी करार रॉकी यादव के साथ पिता बिंदी यादव, बॉडी गार्ड राजेश कुमार और चचेरा भाई टिन्नी यादव भी दोषी, 6 सितंबर को सुनाई जाएगी सजा 7 मई 2016 को ही रोडरेज में रॉकी यादव ने की थी आदित्य सचदेवा की हत्या, सचदेवा के परिवार ने फैसले पर जताया संतोष.