scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: अमेठी से गायत्री ही उम्मीदवार-मुलायम

नॉनस्टॉप 100: अमेठी से गायत्री ही उम्मीदवार-मुलायम

कल से एसपी-कांग्रेस गठबंधन के प्रचार में निकलेंगे मुलायम सिंह यादव, कहा-अखिलेश से कोई नाराजगी नहीं हैं. मुलायम ने शिवपाल के अलग पार्टी बनाने की बात का भी किया खंडन, कहा, गुस्से में बोल दिया होगा. उन्होंने कहा कि मैं खुद ही शिवपाल का प्रचार करुंगा. इसके अलावा अमेठी से गायत्री प्रजापति की उम्मीदवारी और कांग्रेस के दावे पर बोले मुलायम ने कहा कि गायत्री हमारा मौजूदा विधायक उसकी सीट पर आंच नहीं आएगी. वही अमेठी सीट से चुनाव लड़ेंगे. पीएम मोदी पर आजम खां के बयान पर टिप्पणी से मुलायम ने किया इनकार कहा-एक देश के पीएम, दूसरे हमारे बड़े नेता, इसलिए कुछ नहीं बोलूंगा.

Advertisement
Advertisement