साइबराबाद में महिला डॉक्टर से दरिंदगी की आज संसद में सुनाई दी चीख. लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ऐसी दरिंदगी पर होनी चाहिए कठोरतम सजा, कड़ा कानून बनाने को तैयार है सरकार. स्पीकर ओम बिरला ने साइबराबाद में हुई दरिंदगी पर सदन की ओर से व्यक्त किया शोक संवेदना. राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद ने उठाया मुद्दा. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग, लोकसभा में भी होगी इस पर चर्चा. लेटेस्ट न्यूज अपडेट के लिए दखते रहें नॉनस्टॉप 100.
Meanwhile mounting the public anger, Lok Sabha also shown fury over the rape and murder of the woman veterinarian in Telangana. Defence Minister Rajnath Singh said, to control and eliminate such crimes against women, we are ready to make the kind of law which the entire House agrees to.