मिशन गुजरात को लेकर राहुल गांधी की बड़ी बैठक...GST और नोटबंदी की नाकामी को मुद्दा बनाने की तैयारी में कांग्रेस, बैठक में राहुल पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, चिदंबरम, और जयराम रमेश से करेंगे विमर्श... 2 बजे होगी कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस. आरक्षण पर पाटीदारों की मांग पर आज अहमदाबाद में कांग्रेस ले सकती है फैसला, हार्दिक पटेल ने 3 नवंबर तक का दिया है अल्टीमेटम.