गुजरात में दूसरे के दौर के चुनाव प्रचार के आज आखिरी दिन पीएम मोदी ने सी- प्लेन से भरी सियासी उड़ान ... साबरमती से सी-प्लेन से किया धरोई डैम का सफर, बाद में सी-प्लेन से ही की वापसी. पीएम मोदी ने सी-प्लेन साबरमती से उड़ान भरकर कर धरोई डैम में किया लैंड. धरोई डैम से अंबाजी मंदिर तक पीएम मोदी का रोड शो ... राह में पीएम के स्वागत में उमडे समर्थक.