गुजरात के भुज से पीएम मोदी की मैराथन रैली की शुरुआत, भुज में पहली रैली, कहा, लोग जितना कीचड़ उछालेंगे, कमल उतना ही खिलेगा. भुज की रैली में पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा, उनके पास ना नेता है, न नीयत है और ना ही नीति है. भुज की रैली में पीएम मोदी खेला गुजराती होने का कार्ड, कहा, आपके बेटे पर लोग लगा रहे हैं आरोप.. गुजरात के लोग उन्हे माफ नहीं करेंगे.