गुजरात में BJP की लगातार छठी जीत, 99 सीटों पर जीत के साथ बीजेपी सरकार बनाने के लिए तैयार. गुजरात में कांग्रेस के हिस्से 77 सीटें, एनसीपी को 1, भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2 और 3 पर जीते निर्दलीय उम्मीदवार. कांग्रेस के हाथ से गया हिमाचल, बीजेपी ने 44 सीट हासिल कर पार किया बहुमत का आंकड़ा, कांग्रेस के हिस्से 21 सीटें. हिमाचल में भी काफी करीब रहा आंकड़ा, एग्जिट पोल में हमने बीजेपी को 47 सीटें मिलने का जताया था अनुमान. देखें- 'नॉनस्टॉप 100' का ये पूरी वीडियो.