तीसरे चरण के प्रचार के लिए गुजरात में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी , रोड शो के बाद जंबुसर में जनसभा, कहा.. गिने चुने उद्योगपतियों के फायदे के लिए काम. राहुल गांधी ने कहा, सिर्फ एक उद्योगपति को बैंक से दिया गया 33,000 करोड़ का कर्ज, इस पैसे से गुजरात के सभी किसानों का हो सकता था कर्ज माफ.