गुजरात में पहले दौर के मतदान के बीच पीएम मोदी ने लूणावडा की रैली में कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर किया वार, सेना के अपमान का उठाया मुद्दा. पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता सलमान निजामी के बयान का दिया हवाला. कहा- निजामी ने मुझ पर की गंदी टिप्पणी, मेरे माता-पिता पर किया सवाल. पीएम मोदी ने ये भी कहा- कांग्रेस नेता निजामी ने दिया था बयान.. हर घर से निकलेगा अफजल. कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी का बयान-सलमान निजामी कांग्रेस के सदस्य नहीं, मैं उन्हें जानती तक नहीं.