गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में मौका-ए-वारदात यानी बॉथरूम तक पहुंचा आजतक, खुली स्कूल में अव्यवस्था की परतें बॉथरूम के आसपास क्लास रूम के करीब तक मौजूद हैं प्रद्युम्न से हुई दरिंदगी के निशान ... दीवारों पर दर्ज हैं दर्द के दस्तावेज. प्रद्युम्न के लिए इंसाफ की आवाज उठाने पर आजतक को रेयान के भीतर सुरक्षाकर्मियों से पड़ा जूझना, आखिरकार रिपोर्टर के सवाल-जवाब से संतुष्ट होने पर पुलिस ने अंदर जाने दिया