ग्वालियर में सामने आया सरेआम सड़क पर फायरिंग का नया वीडियो... थाटीपुर इलाके में द्वारिकाधीश मंदिर के सामने की वारदात. 2 अप्रैल को इसी स्थान पर हुई एक शख्स की मौत.. फायरिंग का वीडियो वायरल. ग्वालियर में भारत बंद के दौरान सामने आया एक और वीडियो... अस्पताल में घुसे दंगाइयों पर डीएम ने उठाया हाथ. ग्वालियर में ही सरेआम फायरिंग करने वाले राजा चौहान की वीडियो हुआ था वायरल.. पुलिस ने धारा 308 के तहत दर्ज किया मामला.