आज हरियाणा के चुनावी समर में प्रचार करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दोपहर में गोहाना और हिसार में होगी जनसभा, मुंबई के बीकेसी में भी चुनावी सभा. बीजेपी ने हरियाणा चुनाव में झोंकी पूरी ताकत, आज राजनाथ सिंह, जनरल वीके सिंह, हेमा मालिनी समेत कई दिग्गज करेंगे चुनाव प्रचार. हरियाणा की सियासत में आज अहम दिन, दोपहर 12 बजे महेंद्रगढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी रैली. चुनाव प्रचार के लिए मुंबई पहुंचे बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोकल ट्रेन में की सवारी.
Today PM Modi will be addressing three rallies, one each in Hisar and Gohana of Haryana and and one in Mumbai. BJP president Amit Shah will also hit the roads to address four rallies in Andheri, Rajpura, Wani and Khaperkheda of Maharastra. The Election Commission of India announced that Maharashtra and Haryana will go to polls on October 21 and counting will take place on October 24. Polling for by-elections in 64 seats will also be conducted on October 21.