राजस्थान के बूंदी में आसमानी आफत, लगातार बारिश के बाद शहर में दौड़ा सैलाब, कई जगहों पर फंसे बाइक सवार. कल देर रात से हो रही है मूसलाधार बारिश, करीब 4 फीट तक भरा पानी, सिविल डिफेंस की टीम मदद के लिए तैनात. गुवाहाटी में भी मूसलाधार बारिश का कहर टूटा, सड़कों पर सैकड़ों गाड़ियां फंसीं, असम के कई अन्य हिस्सों में भी जनजीवन प्रभावित. देखें वीडियो.
Heavy rains in Bundi, Rajasthan has derailed the normal lives of people. After incessant rain, the city was flooded, many vehicles stuck in the flood water. The roads in the city are submerged under 4 feet water, the team of civil defence has been deployed for help. Watch video for more updates of the day. undi