scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

नॉनस्टॉप 100: पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

जम्मू-कश्मीर के जोजिला दर्रे में पिछले 48 घंटे से जारी बर्फबारी से बुरा हाल है. हर तरफ बर्फ की मोटी परत जमी हुई है. जोजिला में बर्फबारी के बीच फंसे 2 ट्रक पिछले तीन दिनों से वहां फंसे हुए हैं. आसपास खाने-पीने का कोई प्रबंध नहीं था. बाद में बॉर्डर रोड टास्क फोर्स ने रेस्क्यू कर ड्राइवरों को निकाला. वहीं, राजौरी का मुगल रोड फिर से खोल दिया गया है. दिवाली के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पहुंच रहे हैं. दूसरी ओर, हिमाचल के चंबा में भी बर्फबारी से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दिवाली के अवसर पर आज अयोध्या में शोभा यात्रा निकाली जाएगी. नॉनस्टॉप 100 में देखिए अब तक की महत्वपूर्ण खबरें.

Zojila pass of Jammu and Kashmir has been badly hit by the ongoing 48 hours of snowfall. Two trucks stranded between the snowfall in Zojila have been stranded from three days. There was no arrangement for eating and drinking. Later, the Border Road Task Force rescued the drivers. Rajouri's Mughal road has been reopened. On the day of Diwali, Prime Minister Narendra Modi is reaching Kedarnath. On the other hand, snowfall in Chamba (Himachal pradesh) is on. See other important news in nonstop 100.

Advertisement
Advertisement